
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री मार्ग पर रविवार रात को हुए बस हादसे में मध्यप्रदेश के 26 यात्रियों की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों काे बाहर निकाला जबकी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया, प्रधानमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपय मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार के लिये 50-50 हजार देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहन देहरादून पहुंच गये हैं। बस हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान देहरादून पहुंचे। वहां सीएम चौहन ने पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में वीसी के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के घायल श्रद्धालुओं को देखने देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की. शिवराज सिंह ने कहा कि सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है. हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं. उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से मध्यप्रदेश ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के डामटा में हुई बस दुर्घटना (damta bus accident) पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री धामी ने ली राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी
मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर संबंधित अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और उन्हें राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए.