उत्तरप्रदेशसामाजिक
“मुझे भी जन्म लेने दाे ” का लिया गया संकल्प
महिला एंव बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकञियाें मे संगठन की ब्लाक अध्यक्ष उषा पंवार के नेतृत्व मे बेटी पढाआे बेटी बचाआे कार्यक्रम को तहत कावड याञा का संकल्प के दाैरान “मुझे भी जन्म लेने दाे ” शिव के महा सत्य का संकल्प लिया तथा महाशिवालयाें मे जलाविषेक करके मुझे भी जन्म लेने दाे मुहिम काे पूरा करते हुये लाेगाें काे जागरूक किया याञा मे पुष्पा भट्ट, उर्मिला देवी, दिनेश्वरी देवी, नीलम ,संताेषी, रंजना, ललिता , हेमलता, माधुरी, विनीता आदि शामिल थे।