टिहरी मे खेती बाड़ी हो या कैश क्रॉप की फसलें हों, या राजनीति हो, हर जगह नेपाली गढ़वालियो पर भारी है।
अमर शहीद श्री देव सुमन जी(सुमन बडोनी)टिहरी मे जन्मे उन्होंने समांतशाही के खिलाफ संघर्ष किया और शहीद हो गए।
आज इसी महान धरती पर नेपाली फल फूल रहे है, नेपालियों ने गढ़वालियो के बीरान पड़े खेतो पर सब्जी उगाना शुरू किया और छा गए! केवल खेती ही नहीं अपितु विधान सभा, लोक सभा,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत हर जगह गोरखो का वर्चस्व है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी के नाम को चिरस्मरणीय रखने के लिए श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय चम्बा मे स्थापित किया, किंतु दुखद भाजपा ने इस विश्व विद्यालय का परिसर ऋषिकेश मे स्थापित कर दिया।
,,, बात करते हो सुमन जी की, काम करते हो तिलाड़ीकांड जैसे निर्मम घटना क्रम की!
नेपालियों/गोरखो का राज़ हो गया हैटिहरी मे !
,,, कद्दू/लमेंडा, काखड़ी, राई आदि की बुझी से लेकर विद्यायक सांसद तक सब कुछ नेपाली/गोरखे चाहिए