सोमवार को अपने गांव हीना में भगवान वासुकी नाग देवता के निर्देश पर आयोजित धरती माता के देवालय मटिया देवता मंदिर में ३ दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति में उपस्थित रहा एवम महाभोग प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ग्राम वासियों के साथ भगवान वासुकी नाग देवता के अनन्य भक्त बड़े भाई नेताला ग्राम सभा के पूर्व प्रधान श्री जगदम्बा प्रसाद सेमवाल जी भी उपस्थित रहे ,उनके द्वारा चार ग्राम सभा हीना,नेताला,गणेशपुर तथा सिरोर के ५०_५० प्रगतिशील कृषकों के समूह बनाने का कार्य किया जा रहा है,जो बन जाने के बाद कृषकों की अनेक समस्याओं के समाधान का कार्य करेगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.