उत्तराखंडशिक्षा

नवनिर्मित हॉस्टल का तृतीय पक्ष निरीक्षण कराया गया

चकराता  । श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी द्वारा नवनिर्मित ब्वायज हाॅस्टल का तृतीय पक्ष निरीक्षण कराया गया। सोमवार को निदेशालय द्वारा गठित टीम में नोडल अधिकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के प्राचार्य प्रो.जी.आर. सेमवाल, जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के प्रतिनिधि सहायक अभियंता एस.एस. राय,पदेन सचिव के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ सम्मिलित रहे।

राज्य सेक्टर के अंतर्गत निर्मित इस छात्रावास में 50 विद्यार्थियों के रहने की क्षमता है। शासन द्वारा प्रत्येक छात्रावासी के लिए स्टडी टेबल-चेयर,बेड व अलमारी भी मुहैय्या करवाई गई है। महाविद्यालय द्वारा आंतरिक निरीक्षण के बाद कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के इंजीनियर सुभाष भट्ट एवं जूनियर इंजीनियर मानेन्द्र पंवार की उपस्थिति में छात्रावास के निर्माण की गुणवत्ता को परखा गया। कार्य संतोषजनक पाये जाने के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। निरीक्षण में महाविद्यालय भूमि-भवन समिति के संयोजक डा.सुमेर चंद, सदस्य मौहम्मद शफीक व रोशन बख्श आदि मौजूद रहे। छात्रावास निर्माण से महाविद्यालय में अध्ययनरत दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों की आवासीय समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button