उत्तराखंडसामाजिक

बाडाहाट का थोलु (माघ मेला) 14 जनवरी से, तैयारियां शुरू

उत्तरकाशी।(ब्यूरो) जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने वाले पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट का थोलु) की तैयारियों को जिला पंचायत सभागार में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में जनपद के तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर अपने अपने सुझाव बैठक में रखें।जिसमे माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, सांस्कृतिक धरोहर, स्वच्छता एवम स्वरोजगार जैसे अनेक बिंदुओं पर नागरिकजनों द्वारा सुझाव दिए । मेले को भव्य एवं दिव्य रूप देने के लिए स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देने सहित मेले को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया । सम्पूर्ण माघ मेले के दौरान एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान घाटों पर स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के साथ ही घाटों को प्रकाशमान करने पर भी निर्णय लिया गया। माघ मेले के सफल आयोजन हेतु जिले के गंगा व यमुना घाटी से स्थानीय देवडोलियो को आमन्त्रित करने हेतु निमंत्रण सम्बंधित बिंदुओ पर भी चर्चा की गई

बताते चलें कि पूर्व में जिला पंचायत ही पौराणिक माघ मेले का आयोजन करवाती थी। लेकिन इस बार पौराणिक माघ मेले का आयोजन संयुक्त रुप से जिला पंचायत और नगरपालिका बाडाहाट करवाएगी। पिछले 2 साल कोरोना महामारी के कारण उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला नहीं हो पाया था। जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि इस बार पौराणिक माघ मेला 14 जनवरी से प्रारंभ होगा और मेले को भव्य रूप दिया जाएगा पौराणिक माघ मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर कमलों से होगा । मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल स्थापित किये जायेंगे। साथ ही मेलार्थियों को चरखी, मौत का कुँवा आदि भी देखने को मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने बताया कि माघ मेला का स्वरूप पौराणिक धार्मिक बरकरार रहेगा। मेला का उद्घाटन हरि महाराज का ढोल, कंडार देवता के सानिध्य में होगा। डोली स्वागत समिति, कलश यात्रा समिति, जल विद्युत, प्रेस (मीडिया) समिति, क्रीडा समित, सांस्कृतिक आदि समितियों का भी गठन किया गया है।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप केंतूरा, चंदन सिंह पंवार, मनीष राणा,मनोज मीनान,शशिबाला समेत मुख्य कृषि अधिकारी जे. पी. तिवारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मनबर सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मो. मोसिन, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार, अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button