मोदी की जनसभा में हजारों स्वर्णकार भी भाग लेंगे

वाराणसी। सोमवार 25 अक्टूबर को राजातालाब के कल्लीपुर, मेहंदीगंज रिंग रोड के पास आयोजित प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में वाराणसी जनपद के हजारों स्वर्णकार बंधु भी शामिल होंगे। ठठेरी बाजार स्थित शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई और समाजसेवी रवि सर्राफ के प्रतिष्ठान पर आहूत बैठक में ;g तय की गई।
वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है। बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख समाज सेवी कमल कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी रवि सर्राफ, कमल कुमार सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सह मंत्री शुभम सेठ, भाजपा के जिला मंत्री रौनी वर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, महिला मोर्चा की महानगर मंत्री रेखा सोनी, कृष्ण कुमार सेठ, पंकज सर्राफ, श्याम सुंदर सिंह, श्याम कुमार सर्राफ, मनीष सोनी, श्याम कुमार सेठ आदि उपस्थित रहे।