उत्तरकाशी| हरितिमा महिला क्लव और भारत विकास परिषद की महिलाओं के द्वारा सावन की हरियाली तीज को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसका आयोजन,मखीजा कुट्टीर उजेली में किया गया, तीज महोत्सव का शुभारंभ शिव पार्वती पूजन से किया गया। सभी महिलाओं ने से रंग की वेशभूषाके साथ सोलह श्रृंगार करके आयोजन में शामिल हुयी।तीज क्वीन, नृत्य, मेहंदी,भजन, सावन के गीत, सावनी व्यंजन, जैसी अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कही 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर हिंदी साहित्य भारती उत्तरकाशी और प्रभव साहित्य मंच के द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आनंदी नौटियाल, गीता गैरोल, डॉ०अंजू, साधना जोशी सेमवाल , उषा जोशी, ममता जोशी जी के द्वारा काव्य पाठ किया गया |