उत्तरप्रदेश

टीएमयू मेगा क्विज प्रतियोगिता-खोज में परखी स्टुडेंट्स की तकनीकी दक्षता

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एफओई एंड सीसीएसआईटी के ऑनलाइन मेगा क्विज कॉन्टेस्ट खोज-2025 में सीनियर लेवल प्रोजेक्ट डवलपमेंट कैटेगरी में बीटेक-सीएस फोर्थ सेमेस्टर के लक्ष्य जैन और नमन जैन की टीम रही विजेता, जूनियर लेवल में बीटेक-आईबीएम द्वितीय सेमेस्टर के तन्मय सेठी और युग जैन की टीम ने मारी बाजी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी में ऑनलाइन मेगा क्विज प्रतियोगिता खोज-2025 के सीनियर लेवल प्रोजेक्ट डवलपमेंट कैटेगरी में बीटेक-सीएस फोर्थ सेमेस्टर के लक्ष्य जैन और नमन जैन की टीम विजेता रही। बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के शशांक जैन और हर्षित पाटनी की टीम रनर-अप ही। जूनियर लेवल में बीटेक-आईबीएम द्वितीय सेमेस्टर के तन्मय सेठी और युग जैन की टीम ने बाजी मारी। बीटेक-एआई द्वितीय सेमेस्टर के कार्तिक जैन और आर्यन कुमार की टीम सेकेंड स्थान पर रही। फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीसीएसआईटी के टेक्नो क्लब की ओर से आयोजित मेगा क्विज प्रतियोगिता में बीटेक- सीएस, बीटेक- एआई, बीटेक- डीएस, बीटेक- आईबीएम, बीएससी ऑनर्स- सीएस, बीसीए और एमसीए के कुल 310 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दो राउंड की इस तकनीकी मेगा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से सी, सी डबल प्लस, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, एआई, आईओटी, कंप्यूटर नेटवर्क, जावा, नेट, डेटाबेस और अन्य कंप्यूटर से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। कुल 22 स्टुडेंट्स की 11 टीमों ने जूनियर लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जबकि सीनियर लेवल में कुल 76 स्टुडेंट्स की 38 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल राउंड के बाद निर्णायक मण्डल के सदस्यों- श्री अजय चक्रवर्ती, श्री विनीत सक्सेना और श्रीमती रोहिल्ला नाज ने परिणाम घोषित किया।

एफओई के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा, तकनीकी ज्ञान आज के समय की सबसे बड़ी पूंजी है। इंजीनियरिंग की प्रत्येक शाखा में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, बशर्ते छात्र स्वयं को अद्यतन रखें और तकनीकी दक्षताओं को निरंतर विकसित करते रहें। एआई, आईओटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्र भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। टीएमयू का उद्देश्य छात्रों को इन विषयों में निपुण बनाना है, ताकि वे राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बन सकें। उन्होंने छात्रों से यह आह्वान किया कि वे खोज-2025 जैसी प्रतियोगिताओं को केवल प्रतिस्पर्धा के रूप में न देखें, बल्कि इन्हें स्वयं को आंकने और अपनी कमजोरियों को पहचानने का मंच मानें। कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज ने मेगा क्विज प्रतियोगिता खोज-2025 की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कंप्यूटर साइन्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. रूपल गुप्ता, डॉ. संदीप वर्मा, श्री मनोज गुप्ता, श्री अंकुर अग्रवाल, श्री राजीव कुमार, आदि मौजूद रहे। संचालन श्री अजय चक्रवर्ती ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button