
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शतप्रतिशत फैकल्टी की तैनाती हो जाने पर विज्ञान के विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि विगत एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय को जंतुविज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान के शिक्षक मिलने पर अध्यापन व्यवस्था पटरी पर आ गई है। इन विषयों शुरू से ही प्राध्यापक नहीं थे और विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा लगातार प्राध्यापकों की मांग की जाती रही थी। पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर ने कला और विज्ञान संकाय में शतप्रतिशत अध्यापकों की तैनाती पर खुशी जताई है।प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने पूर्ण फैकल्टी व्यवस्था हो जाने पर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक व सहायक निदेशक उच्च शिक्षा के प्रति आभार जताया है।