दिनेश भट्ट
उत्तरकाशी। पर्यटन विकास विभाग द्वारा जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं युवतियों के लिए साहसिक गतिविधीयों का संचालन का संचालन स्थानीय एजेंसियों द्वारा करवाया जा रहा है जिससे स्थानीय युवाओ को रोजगार के साथ नए उद्यमी तैयार हो रहे हैं। इसी क्रम में 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग निःशुल्क प्रशिक्षण होना है जिस हेतु पर्यटन विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद अली खान (एवरेस्टर) व SDRF के इंस्टेक्टर जगदम्बा प्रसाद, हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल जसविंदर सिंह, कांस्टेबल संदीप मिश्रा ने राफ्टिंग कर स्थान का चुनाव किया ।