उत्तराखंड
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयी वालीबॉल के फाइनल में ऋषिकेश व कर्णप्रयाग के बीच हुआ मुकाबला
अगस्त्यमुनि: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी टूर्नामेंट में ऋषिकेश परिसर और कर्णप्रयाग पीजी कालेज के बीच मुकाबला हुआ।मुकाबले में ऋषिकेश की टीम विजेता एवं कर्णप्रयाग की टीम उपविजेता रही। कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के अनुसार टीम प्रभारी डा.दिगम्बर सिंह राणा व क्रीड़ा प्रभारी डा.वी.आर.अन्थवाल के निर्देशन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने शुभकामनाएं दी हैं।