लमगांव। प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर सुलग रही आग अब भभकने लगी है लम्बगाव व्यापार मडल ने इस मांग को लेकर आंदोलन का मन बना लिया है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एव उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी देवी सिंह पंवार ने बताया कि उन्हाने लमगांव बाजार शहीद स्मारक में व्यापार सभा अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी के सहयोग से समस्त व्यापारियों की बैठक प्रताप नगर जिला बनाओगे के बारे में रायशुमारी जानी तो सभी लोगों ने एकमत होकर के भरोसा दिया है कि आप जल्दी पूरे प्रताप नगर क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों की बैठक बुलाओ और हम सब लोग साथ हैं इसलिए यह निर्णय लिया है कि 9 सितंबर 2022 को शिव मंदिर के पास व्यापार सभा भवन में एक बैठक बुलाई है जिसमें प्रताप नगर जिला बनाओ संघर्ष समिति की कार्ययोजना तय की जाएगी और मैं संपूर्ण प्रताप नगर क्षेत्र की जनता एवं प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित पूर्व जनप्रतिनिधि गण पूर्व प्रधान, पूर्व क्षेत्र पंचायत, पूर्व जिला पंचायत एवं सामाजिक कार्यकर्ता समस्त बुद्धिजीवीयो से प्रार्थना है कि आप सब लोग प्रताप नगर जिला बनाओ के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए उपरोक्त स्थान में समय 11:00 बजे आने की कृपा करेंगे क्योंकि प्रताप नगर जिला बनाने की मांग काफी पुरानी है और जब सरकार अब जागी है तो हमें भी जागना चाहिए और इस सरकार को भी जगाना चाहिए कि हमारी बहुत पुरानी मांग है तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीयनारायण दत्त तिवारी जी ने तो उप जिला की बात कह दी थी परंतु जनता ने उसे स्वीकार नहीं किया और कहा है कि हमें जिले से कम कुछ नहीं चाहिए और फिर सरकार ने प्रताप नगर में खंडिया कार्यालय स्थापित किए थे किंतु कुछ दिन के बाद वह कार्यालय भी चले गए अब यदि सरकार जिला बनाती है तो हमारे प्रतापनगर को भी सम्मिलित किया जाए यदि हमें जिला नहीं मिला तो एक विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा यह निर्णय 9 तारीख को अगली बैठक में लिया जाएगा । जय भारत जय उत्तराखंड