
लंबगांव। व्यापार मंडल लंबगांव के युवा व्यापारी एंव भदूरा पट्टी के खिट्टा गांव निवासी शिवराज सिह उम्र 40 वर्ष का आकस्मिक निधन हाेने पर व्यापारियाें एंव टैक्सी मैक्सी चालकाें ने साेमवार काे सांकेतिक रूप से बाजार बंद कर युवा व्यापारी के निधन पर शहीद स्मारक मे दाे मिनट का माैन रखकर शाेक संवेदना व्यक्त की तथा तथा व्यापारियाें ने युवा व्यापारी के परिजनाें के साथ हुयी इस दुख:द घटना काे मध्यनजर रखते हुये राज्य सरकार से उनके परिजनाें काे आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की शाेक संवेदना व्यक्त करने वालाें मे विधायक विक्रम सिह नेगी , ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, भाजपा महिला माेर्चा की मंडल अध्यक्ष ममता पंवार, महामंञी आशीष रावत, उपाध्यक्ष जगदीप रावत, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, पूर्व छाञ संघ अध्यक्ष राहुल गैराेला , केदार बिष्ट, सभासद रविंद्र पाेखरियाल ,अर्जुन बिष्ट, जयप्रकाश पैन्यूली,साहब सिह नेगी, प्रताप पाेखरियाल, राेशन रांगड, आशीष राणा, राजीव पंवार, आशुताेष पैन्यूली , कैलाश पंवार, मुकेश रावत, विशन सिह बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, अजय रांगड, पवन राणा, जयराज सजवाण, अजय कलूडा, फूल सिह बिष्ट, धनराज पंवार, रमेश थलवाल, ज्याेति रांगड , बिजेंद्र सिह राणा, पृथ्वीराज रांगड ,मान सिह नेगी, विजय रावत, केदार पंवार,प्रवीण पंवार, पवन नेगी, जसबीर बिष्ट (जस्सी) मुकेश रावत, गंभीर सिह बिष्ट, आदि शामिल थे।