
प्रतापनगर ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ‘सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण ग्राम विकास योजना’ विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों व कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ,इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आदरणीय श्री प्रदीप चंद रमोला जी व खंड विकास अधिकारी श्री शाकिर हुसैन जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,प्रशिक्षण में ट्रेनर के रूप में डॉक्टर अरविन्द दरमोड़ा ,तत्व फाउंडेशन के श्री बलवीर कंडारी,श्री अरविन्द जयाड़ा ने प्रशिक्षण दिया,कर हाथो मुझे मिला। इस अवसर पर प्रधान पृथ्वीचंद रमोला, चंद्रशेखर पैन्यूली, सुबदा डिमरी,मधु रावत ,महेश लाल,गौरी लाल,सीमा मिश्रवान,विजय असवाल,दुर्गा भट्ट,गौतम शाह,नरेश रावत, फागनी देवी,सोनी जोशी,हर्ष मणि डिमरी, वृखोदर बिष्ट,प्रदीप कुमार, क्षेपस धीरेन्द्र महर,पुरूषोतम पंवार,ADO पंचायत नंदराम कश्यप,ABDO राजीव ध्यानी, रजवंत रांगड़, मुकेश सेमवाल,ताजवीर बिष्ट,प्रदीप मेंदोला,जमुना प्रसाद ,अनिल श्रीकोटी सहित तमाम जनप्रतिनिधि व कार्मिक उपस्थित रहे।