

चकराता । श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के मौके पर जनजागरण रैली निकाली गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के नेतृत्व में आयोजित रैली के माध्यम से स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से पुरोड़ी बाजार तक जनजागरण किया। हाथों में तख्तियां लिए विद्यार्थी नारे लगा रहे थे- ‘जानलेवा बीमारी एड्स है,बचाव ही श्रेष्ठ है।’, ‘जन-जन को जगाना है,एड्स को मिटाना है।’ एवं ‘से नो टू एचआईवी एड्स।’ कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है और सावधानी व जानकारी ही इसका बचाव है। समाज में एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर,डा.आराधना भंडारी, डा.जयश्री थपलियाल,डा.पवन भट्ट व डा.पूजा रावत सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।