नगर पंचायत लंबगांव में हरेला दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया
लंबगांव टिहरी : आज नगर पंचायत लंबगांव हरेला दिवस के शुभ अवसर पर हमारे अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला जी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी स्टाफ गण एवं सफाई कर्मचारियों के द्वारा नगर पंचायत के चारों तरफ तथा मैहड मंदिर के नीचे हरेला दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया है।
इस दौरान देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल लंबगांव ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व से चले आ रहा है मुझे खुशी इस बात की है कि जब से अधिशासी अधिकारी श्री रौतेला जी का आगमन हुआ है तब से लमगांव में कोई नया कार्य दिख रहा है चाहे वह सफाई अभियान से लेकर निर्माण कार्य तक अब कुछ लग रहा है 3/4 महां से की नगर पंचायत कुछ कर रहा है उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से यूओ साहब को वह पूरी टीम को हरेला दिवस के उपलक्ष में बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आपका कार्यकाल लंबगांव नगर वासियों के लिए वरदान साबित होगा और आगे भी इसी प्रकार आप कार्यरत रहेंगे।
श्रीमती राम भरोसी रागढ़ अध्यक्ष नगर पंचायत को भी बधाई देता हूं और आपकी स्वास्थ्य की भी कामना करता हूं आप जल्दी स्वस्थ हो जाए