देहरादून।उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के नेता स्व0 वेद उनियाल जी की 5 वीं पुण्यतिथि दिनांक 30 जुलाई 2022 को।
*वेद उनियाल विचार मंच* के द्वारा कचहरी परिसर देहरादून शहीद स्मारक मे श्रद्धांजलि सभा की जानी है | श्रद्धांजलि सभा मे सभी सामाजिक संगठन व राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहेंगे |
सुनील ध्यानी ने बताया कि स्व0 वेद उनियाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ एक चिंतक पुरुष रहे है, दबे कुचले व शोषित वर्ग के हितों के लिए हमेशा आगे रहे | कट्टर क्षेत्रवाद को लेकर उनके ओजस्वी भाषणों मे पाया जाता था | एक चिंतक पुरुष के साथ साथ जान साधारण नेता थे | जिन्हे कभी भुलाया जा नहीं सकता|