देहरादून में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना होगी
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून मे एक ही स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना होगी l ये जानकारी देते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सेवा परिवार के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और सचिव रमेश सक्सैना ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, मोती बाजार देहरादून उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर होने जा रहा है जहां आप 12 ज्योतिलिंगों के एक साथ दर्शन कर सकते है, उन्होंने यह भी जानकारी दी के इससे पहले द्वादश ज्योर्तिलिंगो के एक साथ दर्शन सिर्फ राजिस्थान के बीकानेर शहर में ही होते थे और ये देहरादून ही नही वरन उत्तराखण्ड के लिए हर्ष का विषय है कि अब श्रद्धालु अपने ही राज्य में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन कर सकेगे l उन्होंने बताया कि बुधवार,7 फरवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रात: 10 क्षेत्र परिक्रमा होगी और उसके बाद भंडारे का आयोजन प्रभु इक्छा तक किया जा रहा है और साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में प्रभु के दर्शन कर पुण्य के भागी बने l