नई टिहरी। थाना थत्यूड़ पुलिस ने 12 घंटे से भी कम समय में लापता हुए दो नाबालिबों को पकड़ कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
को थाना थत्यूड़ पर किशोरों के लापता होने के संबंध में उनके परिजनों की ओर से यूचना देने के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी थी। दोनों बच्चे कक्षा 09 के छात्र थे। घर से स्कूल गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में दोनो बच्चों की तलाश के लिए थानाध्यक्ष थत्यूड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा थत्यूड़ क्षेत्र से बाहर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए और इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित प्रसारित की गई। जिसके बाद टीम द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों को कुठाल गेट थाना राजपुर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर थाने लाया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही दोनों गुमशुदा बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।खोजबीन करने वाली पुिलस टीम में उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल,आरक्षी संदीप कुमार, शामिल थे।