
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव क्षेत्र लालकुंआ में लोगों का कारवां बढता जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रतापनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी सिंह पंवार ने बताया कि लालकुंआ में हरीश रावत के सामने सब बौने नजर आ रहें हैं कहा कि प्रदेश में हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में विकास का जो आधार रखा उसे आगे बढाने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि लालकुंआ की जनता इस बात से उत्साहित है कि वह पहली बार सीएम के लिए वौट करेंगे। लोगों का कहना है कि इस बार उनका वोट प्रदेश की किसमत को भी तय करेगा। देवी सिंह पंवार ने बताया कि आज आज हम लोग ने लाल कुआं विधानसभा हल्दुचौड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और काफी उत्साह कार्यकर्ताओं में देखने को मिला मेरे साथ श्री भरत चंद रमोला भी साथ में थे अब हम आगे भ्रमण में चल रहे हैं गांव में जाकर के लोगों से संपर्क कर रहे ।