नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर अवैध स्मैक के साथदोशातिर गिरफ्तार किए गए। एसएसपी के निर्देशपर कोतवाली नई टिहरी व एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से दो तस्करों को अवैध स्मैक के साथसांई चौक, बौराड़ी, नई टिहरी के पास स्थित पार्क से गिरफ्तार किया गया ।
इस कार्रवाई को कोतवाली नई टिहरी व एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से एसएसपी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा राजन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी व महेश चन्द बिन्जोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर अन्जाम दिया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज कुमाईं पुत्र रामचन्द्र कुमाईं ग्राम कठुली, पट्टी-धारमण्डल, टिहरी गढ़वाल, उम्र-३२ वर्ष।और लक्ष्मण पुत्र विजय सिंहनिवासी ढुंगीधार, निर्मल आवास, टिहरी गढ़वाल, उम्र-२१ वर्ष। हैं। पकड़े गए स्मैक की कीमत एकलाख से अधिक आंकी गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०-नि० सुखपाल सिंह, कोतवाली नई टिहरी, सूरतराम, कोतवाली नई टिहरी, अशोक, कोतवाली नई टिहरी, हिमांशु चौधरी, एसओजी, विकास सैनी, एसओजी,राकेश, एसओजी, टिहरी गढ़वाल शामिल रहे।