
चन्द्रशेखर पैन्यूली

प्रतापनगर।आज सुबह कुड़ी गॉव की महिलाओं पर बाघ द्वारा हमले के बाद ,वन विभाग की टीम ने बाघ को रेस्क्यू कर दिया है,वन विभाग के रेंजर मुकेश रतूडी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने बाघ को बरामद करके ले गये है।बाघ को पकड़ने व पिंजरे तक पहुंचाने में वन विभाग की टीम के साथ कुड़ी के प्रधान सुंदर सिंह रावत,बीडीसी प्रतिनिधि कुड़ी त्रिलोक रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत,भाजयुमो नेता प्रवीण व्यास,दीप रावत,बीडीसी प्रतिनिधि उदय पैन्यूली, लिखवार गॉव प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, लोकेंद्र रावत,विंपिन रावत,गंगा लाल,राम सिंह,शूरवीर सिंह,कृपाल सिंह ,उम्मेद सिंह रावत,रजनी देवी,नीलम रावत बीडीसी सदस्य,सुगना देवी,संगीता देवी,बौशाखी देवी,पूर्व प्रधान समा देवी,जीत सिंह रावत,खुशहाल सिंह रावत, मोहनलाल,दिनेश लाल,कमल लाल,रामलाल, धीरज लाल आदि लोगों सहित तमाम ग्रामीणों का सहयोग रहा,वन विभाग के रेंजर से लिखवार गॉव व कुड़ी के प्रधानों व बीडीसी सदस्यों व सौड़ वन सरपंच ने कहा कि सौड़ कुड़ी,लिखवार गांव में आये दिन बाघ दिखने की घटना से लोगों में बड़ा डर है,जिसे पकड़ने के लिए यहाँ पिंजरा लगाने की बात कही।