उत्तराखंड
चमोली में हुए ह्रदयविदारक घटना पर उक्रांद ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा चमोली जनपद के पीपलकोटि में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बिजली के करंट से हृदय विदारक घटना में मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना सभा की।
इस अवसर पर दल की ओर से मृतक परिवारों की सहायता के लिए ₹ 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की मांग सरकार से की। साथ ही इस घटना की जांच स्वतंत्र एजेंसी से की जाय की मांग सरकार से रखी। इस अवसर पर दल के केंद्रीय उपाध्याय महेन्द्र सिंह रावत, सुनील ध्यानी, राजेंद्र बिष्ट, रमा चौहान, पीo एसo कठेत, डॉ देवेश्वर भट्ट, अशोक नेगी, दीपक रावत, एडवोकेट डी एम काला, राजेंद्र प्रधान, मनीष रावत,राजू भट्ट, एस एन बिष्ट,श्याम सिंह नेगी, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्तिथ रहे।