कर्णप्रयाग (चमोली)। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक उत्तराखंड में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ मनाये जाने के क्रम में शुक्रवार को कर्ण मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कर्णप्रयाग स्थित कर्ण मंदिर परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर परिसर में बिखरे फूल-पत्तियों को एकत्र कर अलकनंदा नदी में प्रवाहित किया गया। मुख्य सड़क से मंदिर परिसर के पहुंच मार्ग की भी सफाई की गई।स्वच्छता अभियान में सलोनी,अमीषा,प्रतिभा,अजय,अंशुल व हर्षिता आदि ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के अनुसार देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।