Uncategorized

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उद्घाटन


विजयपाल सिंह मखलोगा
ग्राम हीना उत्तरकाशी

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आज जिला सभागार उत्तरकाशी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जी द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। 200 वर्ष पूर्व आज के ही दिन हिंदी भाषा में छपे अखबार उदंड मार्तंड का विधिवत आरंभ हुआ था ,माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि हिंदी भाषा में छपे समाचार बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पढ़े समझे जाते हैं,जहा भारत आज विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला देश है,वही देश अनेक गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है।

ऐसे में सच्ची और निर्भीक , निष्पक्ष पत्रकारिता की अत्यंत आवश्यकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि और लेखक श्री लीलाधर जगुड़ी जी ने कहा कि मैं राजस्थान का बड़ा ऋणी हूं,जन्म भले हिमालय में हुआ ११वर्ष की आयु में घर से भाग गया था और राजस्थान मेरी शरण स्थली बनी वही मैने जीवन की सही वर्णमाला सीखी।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को कमाई का धंधा बनाना पाप है,पत्रकारिता घाटे का ही काम है अब देश में पत्रकारिता भ्रष्ट हो गई है इसे सुधारने की आवश्यकता है,अब भाषा और उच्चारण में मलीनता छा गई है।

अब स्थानीयता का बोल बाला हो गया है अन्य क्षेत्रों की खबरे पढ़ेंने को नहीं मिलती।जिले के जिला अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला जी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।इसअवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री चिरंजीव सेमवाल,उपाध्यक्ष श्री हेमकांत नौटियाल,श्री लोकेंद्र बिष्ट,श्री सुरेन्द्र नौटियाल,श्री राजीव रतूड़ी,श्री राजेश नौटियाल,श्री dr बिजेंद्र पोखरियाल,श्री dr रामचंद्र उनियाल,श्री साहब सिंह कालूड़ा,श्री रामानंद डबराल,सूचना अधिकारी श्री सुरेश जी,डुंडा क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्री शैलेन्द्र कोहली,श्री विजेंद्र नौटियाल, विजयपाल मखलोगा,श्री प्रताप रावत,श्री विष्णुपाल रावत,श्री दिगबिर बिष्ट,श्री प्रताप सिंह बिष्ट “संघर्ष”होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मटुरा,विनीत कंसवाल जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button