उत्तराखंडराजनीति

उपला टकनौर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले।

उपला टकनौर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की बिभिन्न जन समस्याओं को लेकर आज पूर्व विधायक के नेतृत्व में यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी से बात कर उचित कार्यवाही की बात कही।
जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में सुक्खी से झाला के मध्य प्रस्तावित टनल एवं बाईपास समरेखण का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन कर पूर्व विधायक ने मांग की क़ि उक्त प्रस्तावित टनल निर्माण से इसका सीधा असर स्थानीय लोगों की आजीविका पर पड़ेगा। एक ओर सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की कार्यवाही कर स्थानीय लोगों के हकों पर कुठाराघात कर रही है, इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार हड़ताल, प्रदर्शन एवं ज्ञापनों के माध्यम से विरोध दर्ज भी कराया गया किन्तु उक्त सड़क मार्ग को यथावत रखने हेतु अभी तक कोई कार्यवाही गतिमान नही है।


इसके अलावा वर्तमान समय मे उपला टकनौर क्षेत्र में हुई बर्फबारी से इस सुरम्य घाटी का दीदार करने देशी विदेशी पर्यटक आना चाह रहे है किंतु सड़क मार्ग पर फिसलन से आवाजाही कर रहे वाहनों को अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण प्रशासन द्वारा गाडियो को हर्षिल क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है। उक्त संबंध में स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के साथ जिलाधिकारी से वार्ता कर सड़क मार्ग पर चुना डालने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग के साथ शीतकालीन यात्रा को सुचारू रखने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में उनके साथ भारत सिंह रौतेला, विनोद पंवार, मानेन्द्र रौतेला, शीशपाल पोखरियाल, भूपेश कुडियाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button