देहरादून। मुख्यमंत्री 4 जी ग्रुप कि पुस्तिका ‘हमारी संस्कृति हमारा अभिमान। हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान।।’ का विमोचन किया इस पुस्तिका में उत्तराखंड की लोक संस्क्रति की विभिध पहलुओं को दर्शाया गया है। इसके साथ ही हमारे बुजु्र्ग हमारे सम्मान को भी स्थान दिया गया है।
मुख्यामंत्री धामी ने कहा कि इस पुस्तिका के प्रकाशित होने पर गैर उत्तराखंडी भी उत्तराखंड की संस्क्रति से परिचित हो सकेंगे।
4 जी ग्रुप ने पुस्तिका के प्रकाशन पर समूह के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं पुस्तिका को आम जन तक पहुँचाने का आह्वन किया।