Uncategorized
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी श्रीमती सावित्री देवी उम्र 80 वर्ष को बीते दिवस मंगलवार को एम्स, ऋषिकेश अस्पताल में परिजनों द्वारा रुटीन चैकअप के लिए लाया गया था। जहां उनकी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में प्रारम्भिक जांच की गई। एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि अस्पताल में उनकी प्रारम्भिक जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत पाई गई। जिसके उपरांत उन्हें अन्य जरुरी रुटीन परीक्षण के लिए भर्ती किया गया है, जहां उनकी विभिन्न जांचें व आवश्यक उपचार चल रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर माता जी का स्वास्थ्य हाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों से भी वार्ता की।