अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर चिन्तन शिविर के बाद एक व दो जून को उतराखंड़ कांग्रेस का राज्य स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वन कार्यशाला देहरादून में आहूत होगी ।
शिविर में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ,
करण माहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी, गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव , सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा जी सहित प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उपाध्यक्ष विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इस नव संकल्प कार्यशाला में टिहरी से कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ,प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, घनसाली से पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, धनीलाल शाह , प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दीकी, देवप्रयाग से उत्तम सिंह असवाल ,नरेंद्र नगर से राजेंद्र राणा, पूर्व मंत्रीगण, पूर्व विधायकगण, फ्रंटल संघटनो के अध्यक्षगण उक्त “चिन्तन शिविर”में प्रतिभाग करेंगे।
यह शिविर अखिल भारतीय कांग्रेस के उदयपुर में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय चिन्तन शिविर के दिशा निर्देश पर आगे बढ़ेगा,प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक व सभी समसामिक विषयों पर चिन्तन मनन होगा, पार्टी की रीति नीति और जयपुर संकल्प से कांग्रेस पार्टी को वर्तमान परिवेश में किस तरह अपने आप को आगे बढ़ाना है इस पर गहन चिंतन और मनन होगा और आने वाले समय की जो चुनौतियां है उस पर कांग्रेस वर्तमान परिवेश ओर भविष्य का खाका तैयार करेगी।
इस चिंतन शिविर में कई अहम संकल्प पारित होंगे।