उत्तराखंडराजनीति

घोटाला प्रदेश बनकर रह गया उत्तराखंड , घोटालों की सीबीआई जांच हो – विक्रम सिंह नेगी

सार्थक प्रयास संवादाता
 लंबगांव।आज ओण पट्टी माजफ बाजार में प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले सचिवालय का रक्षक भर्ती घोटाला एवम अन्य नियुक्तियों में हुए घोटालों के विरोध में रोष व्यक्त किया गया और जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया ।इस अवसर पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है । हर विभाग में भ्रष्टाचार घोटाले हो रहे है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर घोटाले हुए है जिसमें बडी बडी मछलियां है  जिसके तार काफी गहरे है  ।सचिवालय में व्याप्त रक्षक घोटाला एवम अन्य जगहों पर नियुक्तियां कर दी गई जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है आज प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है । उन्होंने एस टी एफ जांच को नाकाफी कहा उन्होंने घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाय। उन्होंने कहा की सरकार घोटालों की सीबीआई जांच करवाए ।
इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल बर्फ चंद रमोला  क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर नगर पंचायत सभासद सौरभ रावत  क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि संजय रावत  विक्रम थलवाल प्रवीण पवार धनपाल महर राजेश रावत  मेहताब थलवाल  गंभीर महर   आनंद सिंह महर  धीरपाल सिंह रावत , सुनील थलवाल, विवेक गुसाईं , जयवीर खंडवाल  रोशन में मिश्रवाण  , महावीर चंद रमोला  सुरेश मंतवानी  ,पूरब सिंह दुमोगा , जितेंद्र राणा , रघुवीर सिंह महर , सोबन सिंह महर ,प्यार सिंह महर,धम सिंह महर ,अजय रावत ,जयसिंह महर , पूरन लाल  ,उमेद सिंह नेगी  सुंदर सिंह महर , भीम मंतवानी  , सुंदर सिंह महर  नवीन मंतवा नी  , आदि क्षेत्रवासी शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button