जियोग्राफिकल सोसायटी आफ सेन्ट्रल हिमालय की अर्धवार्षिक पत्रिका “Himalaya Bulletin” का उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने किया विमोचन

देहरादून 13 सितम्बर 2025 – जियोग्राफिकल सोसाइटी आफ सेन्ट्रल हिमालय संस्था की अर्ध वार्षिक पत्रिका ‘HIMALAYA BULLETIN’ के प्रथम संस्करण का उत्तराखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत के द्वारा विमोचन किया गया। देहरादून के अलकनंदा इनक्लेव कालोनी जोगीवाला रिंग रोड में स्थित ‘सेवा निकेतन’ भवन के डा० नित्यानंद सभागार में उत्तरांचल उत्थान परिषद एवं जियोलॉजिकल सोसायटी आफ सेन्ट्रल हिमालय संस्था के संयुक्त तत्वाधान में “HIMALAYA BULLETIN” के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं – प्रोफेसर एस०सी० खर्कवाल, प्रोफेसर वी०पी० सती डा० कमलेश कुमार, उत्तरांचल उत्थान परिषद के संरक्षक प्रेम बड़ाकोटी, डा० डी०डी० चौनियाल, सोसायटी की अध्यक्ष प्रोफेसर अनिता रुडोला, प्रोफेसर बी०पी० नैथानी, प्रोफेसर बयानी को गुलदस्ता भेंट, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर कर स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के संरक्षक डा० कमलेश कुमार तथा संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष डा० राजेश भट्ट के द्वारा किया गया। बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त विद्वान प्रोफेसरों एवं हिमालय के बारे में जानकारी रखने वाले गणमान्य अतिथियों एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत, अन्य अतिथियों, वक्ताओं एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। सोसायटी की अध्यक्ष प्रोफेसर अनिता रुडोला ने सोसायटी गठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं विशिष्ट वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। उत्तरांचल उत्थान परिषद के संरक्षक एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेम बड़ाकोटी ने उत्तरांचल उत्थान परिषद के संस्थापक विश्वविख्यात भूगोल वेत्ता एवं समाज सेवी डा०नित्यानंद के जीवनकाल में उनके हिमालय के अध्ययन एवं उनके प्रेरणादायक समाजसेवा के विभिन्न कार्यों के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने जियोलॉजिकल सोसायटी आफ सेन्ट्रल हिमालय के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि जियोलॉजिकल सोसायटी आफ सेन्ट्रल हिमालय का गठन एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘Himalaya Bulletin’ हिमालय के भूगोल संबंधी शोध एवं अध्ययन की वैज्ञानिक जानकारी रखने वाले विद्वान लेखकों के विचारों की यह महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक पत्रिका विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों में शोध छात्रों, अन्य छात्र -छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने सोसायटी के सभी संस्थापक सदस्यों एवं प्रबंध कार्यकारिणी व सदस्यों के प्रयासों से पत्रिका के अर्धवार्षिक अंक के संस्करण को प्रकाशित किये जाने की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की भविष्य में यह पत्रिका अत्यधिक ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि हिमालय के भूगोल के बारे में अध्ययन एवं शोध तथा महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक अर्ध वार्षिक पत्रिका ‘HIMALAYA BULLETIN’ के प्रथम संस्करण का विमोचन मेरे द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सोसायटी के संरक्षक प्रोफेसर कमलेश कुमार ने पत्रिका की आवश्यकता के विषय में अपने विचार साझा किए तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में जियोलॉजिकल सोसायटी आफ सेन्ट्रल हिमालय संस्था की सचिव डा० किरन त्रिपाठी, डा०, अमल बिष्ट, डा० मंजू भण्डारी, उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राजेश थपलियाल, यशोदानंद कोठियाल, उत्थान परिषद के पूर्व अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, नरेश चन्द्र कुलाश्री, शम्भू प्रसाद सती, पृथ्वीधर काला, सतीश चन्द्र डंगवाल, प्रकाश कुमाईं, मनोज बिष्ट, सोमदयाल सजवाण, राकेश राणा आदि एवं अन्य कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्ति एवं गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।