अल्मोड़ा । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय अल्मोड़ा में तिरंगा ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद किया और संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर सहित संविधान निर्माण में योगदान देने वाले अन्य लोगों को भी याद किया गया।
वक्ताओं ने वर्तमान सत्ता से संविधान को हो रहे खतरे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संविधान की अवहेलना की जा रही है जो कदापि उचित नहीं है। वक्ताओं ने संकल्प लिया कि किसी भी कीमत पर संविधान की रक्षा की जाएगी।
आज पार्टी कार्यालय अल्मोड़ा में हुई बैठक को पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव एड. नारायण राम, एड. वंदना कोहली, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, हेमा पांडे, वसीम अहमद, राजू गिरी, एवं उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे, दीपांशु पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया।