राजनीति

*उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन*

Uttarakhand Parivartan Party sent memorandum to the Governor

 देहरादून. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नगीना कॉलोनी लालकुआं में हजारों गरीबों को बिना पुनर्वास के उजाड़ने को अत्याचार की संज्ञा देते हुए सरकार से तुरंत उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। इसी मांग को लेकर उपपा के देहरादून स्थित कार्यालय में केंद्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप मधवाल की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक कर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन तैयार कर प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगीना कालोनी लालकुआं में कई दशकों से रेलवे लाइन के पास की बस्तियों को बिना पुनर्वास के ध्वस्त करने को अमानवीय कार्यवाही बताया। कहा है कि सरकार की यह कारवाई विचलित कर देने वाली है। ज्ञापन में कहा गया कि इससे प्रभावित लोग अभी तक सांसद व विधायक चुनते आए हैं। उनके घरों में पानी व बिजली के वैध कनेक्शन हैं। रेलवे ने जमीन को लेकर कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है। ऐसे में अपने ही देश के समाज के मेहनतकश गरीब परिवारों को जेसीबी से नेस्तनाबूद करने का उपपा कड़ा विरोध करती है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड के पहाड़ों, मैदानों में पूंजीपतियों, भू-माफियाओं व प्रभावशाली लोगों ने बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों पर अतिक्रमण किया है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इन स्थितियों को गंभीर बताते हुए पार्टी ने उन लोगों का तत्काल पुनर्वास करने की मांग की है और कहा कि कहीं भी गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और भू माफियाओं को सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में देहरादून में स्थित मलिन बस्तियों को लेकर आए दिन पुलिस/ प्रशासन/नगर निगम/एमडीडीए द्वारा भी बिना नोटिस और सुनवाई का अवसर दिये बगैर बस्तियों को उजाडे जाने का विरोध किया गया। माग की गई कि किसी भी परिवार को विस्थापन और पुनर्वास के न उजाड़ा जाय।
इसके अतिरिक्त समाज में बढते वैमनस्य, पौड़ी नगर पालिका प्रमुख यशपाल बेनाम के परिवार को उनकी पुत्री की शादी को लेकर मिल रही धमकियों और पौड़ी में आयोजित एसएफआई छात्र संगठन के वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्रों पर बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किये गये हमले की घोर भर्त्सना की गई तथा सभी अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी की शह पर समाज में फैलाए जा रहे बैमनस्य और हिंसा के खिलाफ व्यापक आंदोलन खड़ा करने के लिए सभी विपक्षी और जनवादी संगठनों के साथ सहयोग कर कार्यक्रम निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में केन्द्रीय महासचिव नरेश चन्द्र नौड़ियाल, योधराज त्यागी, सतवीर सिंह, ज्ञानवीर आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सी0पी0शर्मा महामंत्री जनपद देहरादून द्वारा किया गया।
(नरेश चन्द्र नौड़ियाल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button