

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में मानसून का कहर बढ़ता जा रहा है। आज दिन में धराली क्षेत्र में बादल फटने की बड़ी घटना हुई, जिससे भारी मात्रा में मलबा और पानी सड़क पर आ गया। घटना के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
एसडीएम भटवाड़ी ने बताया कि बादल फटने के बाद क्षेत्र में हालात बिगड़ गए। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आसपास के इलाकों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है और मार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक जिले में भारी से अति भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना जताई है।
फिलहाल मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हालात सामान्य होने तक अनावश्यक रूप से गंगोत्री हाईवे पर यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।