टीएमयू के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की मेंहदी प्रतियोगिता में बीए-बीएड की वंशिका अव्वल
मुरादाबाद : बीएससी-बीएड की कोणिका और श्रुति जैन द्वितीय, बीएससी-बीएड की अंजू और बीएलएड की बॉबी रहीं तृतीय
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से तीज महोत्सव पर हुई मेंहदी प्रतियोगिता में बीए- बीएड की छात्रा वंशिका सिंह प्रथम, बीएससी-बीएड की कोणिका और श्रुति जैन द्वितीय, बीएससी-बीएड की अंजू और बीएलएड की बॉबी तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती गुरमीत कौर मौजूद रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इससे पहले मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर और एचओडी डॉ. अशोक कुमार लखेरा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके तीज महोत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की कॉआर्डिनेटर डॉ. सुगन्धा जैन रहीं।
इसके अलावा बीएससी-बीएड की श्रुति पांडे, सिल्क वर्मा, सुरभि, बीएलएड की खुशी व्यास, महक फातिमा रिजवी, बीए-बीएड की नवोदिता विस्ट, शालिनी, सुप्रिया, संगीता पाल आदि को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीएलएड की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुए।
तीज महोत्सव में डॉ. पूनम चौहान और श्रीमती रचना सक्सेना ने गीत, जबकि डॉ. शेफाली जैन ने अपनी कविता प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। बीए-बीएड की जोया खान, गौरी और दीक्षा के संग-संग बीएलएड के विशाल ने नृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि बीए-बीएड के अतिंद्र झा ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में श्रीमती पायल शर्मा के अलावा डॉ. रवि प्रकाश, श्री महेश सिंह, डॉ. मुक्ता गुप्ता, रुबी शर्मा आदि उपस्थित रहे।