उत्तराखंड

जनपद उत्तरकाशी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम में समन्वयक स्वीप व मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने शिक्षकों, कर्मचारियों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालेज में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर मनाया गया ।

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत चित्रकला, स्लोगन, निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। नवीन मतदाता कुमारी सृष्टि असवाल, कुमारी गौरी मटूड़ा, व रोहित को फोटो पहचान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर मनेरी की छात्रा कुमारी राशि ने प्रथम, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी शिखा रावत ने द्वितीय व अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के छात्र अंशुल मटुड़ा ने, द्वितीय स्थान रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र रोहित राज ने व तृतीय स्थान पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर मनेरी की छात्रा कुमारी आईशा चौहान ने प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा कुमारी आशिका रावत ने, राजकीय इंटर कॉलेज कवां एटहाली की छात्रा कुमारी श्रुति पंवार ने द्वितीय व तृतीय स्थान गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर छात्रा कुमारी रश्मि उनियाल ने प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज की छात्रा कुमारी संजीता राणा ने, द्वितीय स्थान स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र दीपक राणा ने व तृतीय स्थान गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी कुसुम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया। इस अवसर पर सहायक निवार्चन अधिकारी राकेश राणा, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, विपिन मैठाणी, प्रधानाचार्य रेनू शाह, अतोल सिंह महर, प्रदीप परमार, डॉ. ऋचा बधानी, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, मनिषा सेमवाल, एसपीएफ सन्दर्भदाता संजय सेमवाल, खजान सिंह सहित एनसीसी कैडेट्स व एन‌एस‌एस स्वयंसेवी व अन्य अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button