Uncategorized
विभिन्न लोगों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की


लंबगांव : आज विभिन्न लोगों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में श्रीमती किरण पवार गीता गैरोला उषा भट्ट अमित पुंडीरसंदीप मेहर मोहन रथीकीर्ति सिंह मेहर मुनेंद्र सिंह सुरेश चौहानकन्हैया डोभाल जयेंद्र प्रसाद नौटियाल साहब सिंह सुनीलप पवार रोहित वर्मा अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।