
नई टिहरी। भाजपा टिहरी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में तिरंगा फेहरानी की तैयारी में जुट गयी है। इसके लिये पार्टी ने टीमें भी गठित की है।
भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय कठैत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नई टिहरी में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि टिहरी विधानसभा के हर घर तक तिरंगा ले जाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टिहरी कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र दत्त बेलवाल व समन्वयक गोविंद रावत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।