गाजणा क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने चौंदियाटगांव, दिखोली, सौड़, लोदाड़ा, भेटियारा के ग्रामीणों के साथ श्री तामेश्वर देवता के प्रांगण में चुनावी सभा कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा उन्होंने धौंत्री, कमद बाजार, ल्वारखा, सीरी व ढुंग में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गाजणा क्षेत्र की लालघाटी के विकास के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है, यहां की उपतहसील का मामला रहा हो, जलकुर नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य रहे हो, या सड़क पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा ITI की स्थापना हो, उन्होंने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्यों को वरीयता दी है और आज उन्ही कार्यों के आधार पर में आप सबसे वोट की अपील कर रहा हूँ। इस दौरान ग्रामीणों ने सजवाण जी के द्वारा इस क्षेत्र में किये विकास कार्यों को याद कर उन्हें भरपूर समर्थन देने की बात कही और गाजणा क्षेत्र से भारी जनसमर्थन का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रत्येक गांव से सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान उनके साथ गाजणा क्षेत्र से पार्टी के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।