नई टिहरी। विगत दिनों से हो रही तेज बारिश जहां मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है वहीं जोरदार बारिश ने अब ग्रामीणों की मुसीबतें भी बढ़ा दी है।
मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित मान्दरा बासर का है, मान्दरा के ग्रामीण वर्षों से पुलिया की मांग कर रहे हैं लेकिन हर विभाग ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ने को मजबूर कर रहा है।
पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने बताया कि कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर इस गढेरे पर पुलिया लगवाने की मांग की गई लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया, जबकि पिछले वर्ष भी में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पुलिया की मांग कर चुके हैं।
वर्तमान प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि मान्दरा से सड़क और कर्णगांव की ओर जाने वाले मुख्य पैदल मार्ग मंदरगाढ़ गढेरे पर पुलिया ना होने से ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर आर पार करना पड़ता है। प्रधान प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कही बार प्रशासन को अवगत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई। जबकि ये पैदल मार्ग पूरे बासर पट्टी को जोड़ता है जिससे कर्णगांव के छात्र भी इसी मार्ग से विद्यालय के लिए जाते हैं। जबकि गांव के ही मुख्य पानी के श्रोत के लिए जाने वाले पैदल मार्ग पर भी यही हाल है।