
उत्तरकाशी। कल के लिए जल अभियान के तहत हिमालय पर्यावरण जडी बूटी एैग्राे संस्थान ने प्रदेश के विभिन्न हिस्साें मे जलकुंड बनाने का संकल्प लिया है जलकुंड भविष्य मे धरती पर बढ रहे पेयजल संकट से निजात दिलाने के साथ वन्य जीवाें ,पशु पक्षियाें की प्यास बुझाने मे सहायक सिद्द हाेंगे संस्थान के निदेशक द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने लंबगांव मे पञकाराें से बाचचीत मे कहा कि मन की बात मे प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी द्वारा कल के लिए जल अभियान की मुहिम की सराहना की गयी तथा आम जन काे अभियान से जुडने की अपील भी की गयी द्वारिका सेमवाल ने बताया कि अभियान की शुरूआत धरती पर दिनाें दिन बढ रहे पेयजल संकट से निजत पाने के उदेश्य काे लेकर की गयी है जिसकी शुरूआत संस्थान द्वारा उत्तरकाशी जनपद के चामकाेट गांव से शुरू की गयी चामकाेट गांव के ग्रामीणाें द्वारा संस्था की प्रेरणा से कल के लिए जल अभियान के तहत अपने पिञाें की याद ,बच्चाें के जन्मदिन ,शादी विवाह एंव अन्य सामाजिक समाराेह की याद मे 3500 छाेटे बडे तालाब बनाकर पानी काे बचाने के संकल्प लिया गया उन्हाेने बताया कि टिहरी जनपद मे अभियान की शुरूआत पहले सीडीएस रहे स्वर्गीय विपिन रावत की याद मे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कांगडा भिलंगना से शुरू की गयी अभियान के तहत शिक्षक चैतराम के नेतृत्व मे शिक्षकाें एंव छाञ छाञाआें द्वारा विधालय के आसपास 5-5 फिट के लंबे- चाैडे एंव दाे दाे फिट गहरे 10 जलकुंड बनाकर शुरूआत की गयी द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जलकुंड पनाकर वर्षाजल काे आसानी से संरक्षित किया जा सकता है आैर जलकुंड का संरक्षित पानी जमीन काे नमी देने के साथ साथ वन्य जीव जंतुआें सहित पशु पक्षियाें की प्यास बुझाने मे सहायक सिद्द हाेंगे उन्हाेने कि जनपद के सभी विकासखंडाें मे जलकुंड बनाने का अभियान तेजी से शुरू किया जायेगा जिसमे उन्हाेने सभी जन सराेकाराें से जुडे लाेगाें ,जनप्रतिनिधियाें ,एंव आम नागरिकाें से जुडने की अपील की है इस माैके पर अमीषा, सविता , सचिन, राहुल ,विपिन, शिवम ,अनीता , मानव सिह, लाेकेद्र राणा, विजेंद्र राणा, राकेश कुमार, साधना पंवार, आरएस यादव, ,संजय सिह, आदि माैजूद थे।