अपने ननिहाल शुक्री पहुंची आईएएस अंजू भट्ट

लंबगांव: ग्राम पंचायत खेत दुल्याब मूल गांव और वर्तमान में देहरादून जनपद के बरोटीवाला निवासी अंजू भट्ट, का सिविल सेवा परीक्षा में 312वीं रेंक तक की शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान में अंजू 14 सप्ताह का फाउंडेशन कोर्स लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में पूरा किया जो 25 अगस्त से शुरू होकर 29 नवंबर को समाप्त हुआ है।
अब वह आगे नागपुर, महाराष्ट्र में अपनी अगली प्रशिक्षण शुरू करेंगी इस अवसर पर अंजू अपने ईष्ट देव ओणेश्वर महादेव जी के दर्शन कर अपने परिवार सहित आशीर्वाद लिया और साथ ही अपने गांव और अपने ननिहाल शुक्री में मां भगवती के दर्शन करने आई और माता रानी का परिवार सहित आशीर्वाद लिया।
हमारी ग्राम पंचायत में सभी ग्राम वासियों ने अंजू भट्ट जी का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया इस मौके पर सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे रात्रि विश्राम अपने मामा जी श्री दिनेश कुड़ियाल के घर पर हुआ और आज सुबह अंजू भट्ट जी देहरादून निकल गई हम सभी ग्राम वासी अंजू भट्ट और उनके पिताजी श्री किशोरी लाल भट्ट और माताजी श्रीमती इंदु भट्ट जी को हृदय से बहुत बहुत बधाई देते है और ह्रदय से पूर्ण मंगलकामनाएं देते है आपकी सफलता पर हमें गर्व है।

इस मौके पर पत्रकार श्री रमेश कुडियाल, ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी, समाजसेवी श्री सोदन कुडियाल, श्री दिनेश कुडियाल, श्री आशीष कुडियाल, श्री ललिता प्रसाद कुडियाल, श्री ललिता प्रसाद कुकरेती, श्री दयाराम सेमवाल, श्री दुर्गा प्रसाद सेमवाल, श्री सिद्धी राम कुडियाल, श्री दिनेश कुडियाल, श्री योगेश कुकरेती, श्री अनुसोया कुडियाल, प्रधान प्रतिनिधि श्री विकास कुडियाल पूर्व प्रधान श्रीमती राजी देवी एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।




