देहरादून। आरसीयू पीजी कालेज उत्तरकाशी के स्वर्ण जयंती वर्ष एंव पूर्व छात्र मिलन समारोह को लेकर छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियो में भी उत्साह है ।उन्हाेने अपने समकालीन पूर्व छात्रो को समारोह में सम्मलित होने का आवाहन किया है । कहा कि आज हम जहा और जिस मुकाम पर है उसके निमार्ण में महाविघालय का अहम योगदान है उन्होने कहा कि इस मौके पर मिलकर हम सब अपनी पुरानी स्म्रतियो को ताजा कर सकते है।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विशन सिंह जयाडा, पूर्व महासचिव रमेश कुडियाल, पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद जोशी, पूर्व अध्यक्ष सुनील बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष धरमेंन्द्र रावत, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंवार, पूर्व अध्यक्ष जीत मणि पैयूनली, पूर्व महासचित कँवर साप सिंह कलोणा ,पूर्व महासचिव शरद रावत, पूर्व कोशाध्यक्ष पुरूशोतम थलवाल, पूर्व कोशाध्यक्ष देवेद्र सिंह नेगी आदि ने कहा कि महाविघालय का स्वर्ण जंयती समारोह का हमारे समय पर होना हम सब के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में हम अपनी यादों को ताजा कर सकेगे और अपने समकालीन साथियो को भी मिल पायेगे। रोजी रोटी के लिए विभिन्न शहरो और देश प्रदेश में फैले साथियो के लिए यह समागम अभूतपूर्व होगा। उन्होंने तमाम पूर्व छात्रों से आवाहन किया की वह अधिकाधिक संख्या में पूर्व छात्र मिलन समारोह में शिरकत करें।