उत्तरप्रदेशशिक्षा
यूनिटी की खातिर वीसी संग दौड़ा टीएमयू
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जयंती पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भावपूर्ण स्मरण
मुरादाबाद। ख़ास बातें
संग- संग हजारों कदमों ने दिया एकता का संदेश
भारत माता के जयघोष से गूंज उठा टीएमयू कैंपस
लौहपुरुष के चित्र पर की पुष्पांजलि अर्पित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का परिसर जोश, जज्बा और जुनून से लबरेज़ नजर आया। मौका था रन फॉर यूनिटी का। सैकड़ों स्टुडेंट्स, वीसी सर प्रो.रघुवीर सिंह ,रजिस्ट्रार, डॉ.आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो .मंजुला जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह,पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो.नवनीत कुमार, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ.रत्नेश जैन ने संग-संग दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी का शंखनाद वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने किया। इससे पूर्व वीसी समेत सभी अतिथियों ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह रैली पवेलियन से शुरू होकर मेडिकल कॉलेज, एडमिन ब्लॉक, जिनालय, प्रशासनिक भवन होते हुए पुनः पवेलियन पहुंची। रैली के दौरान स्टुडेंट्स के हाथों में लौहपुरुष का बड़ा चित्र था तो लबों पर भारत माता की जय के नारे थे। यूनिवर्सिटी का कैंपस नारों से गूँज उठा।
रन फॉर यूनिटी में नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी , डेंटल ,फार्मेसी , एफओईसीएस ,फिजिकल एजुकेशन , एग्रीकल्चर कॉलेज ,फाइन आर्ट्स , लॉ कॉलेज , फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन आदि कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में डेंटल से डॉ.उपेंद्र मलिक, एफओईसीएस से मो. सलीम,अभिनव सक्सेना, फिजिकल एजुकेशन से मौ. तौहिद अहमद, फाइन आर्ट्स से श्री वैभव झा, पैरामेडिकल से श्री रवि कुमार, एग्रीकल्चर कॉलेज से डॉ.आकाँक्षा, नर्सिंग से मो.नसीम अहमद , लॉ कॉलेज से डॉ.डालचंद,एनएसएस के सह-कॉर्डिनेटर श्री दीपक मलिक,डॉ. विनोद जैन,डॉ अशोक लखेरा, टीएमआईटी से डॉ.अभिनव राज,आदिनाथ कॉलेज से श्री धर्मेंद्र सिंह, टीकेसीओई से डॉ.सुनील पांडेय,श्री प्रेम प्रकाश से श्री महेश कुमार आदि की उपस्थिति रही।