देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी-शिक्षक संगठनों ने पूरी तरह कमर कस ली है। उन्होंने रविवार को देहरादून में चेतावनी रैली आयोजित कर सभी लोगों से समर्थन मांगा।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के नेताओं ने प्रदेश की राजधानी में चेतावनी रैली निकाल कर जहां सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया,वहीं आम जनता एवं तमाम सरकारी एवंगैरसरकारी संगठनों से आंदोलन को समर्थन देने के लिए आशीर्वाद भी मांगा। उनका साफ कहना था कि यहरैली तो महज ट्रैलर है। आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम केवल अपने ही नहींबल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में जीत या हार किसी संगठन या किसी एक पीढी की नही अपितु प्रत्येक संगठन और आने वाली पीढ़ियों की है। कहाकि देवभूमि के जिस भी नागरिक को लगता है कि नई पेंशन स्कीम एक अभिशाप है,वह इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें। कहा कि सभी विभागों केकार्मिक पेंशन बहाली आंदोलन में शामिल हैं।
इस अवसर पर अनिल बडोनी, राम सिंह चौहान,मदन सेमवाल, हेमंत पैन्यूली,रविंद्र राणा, श्यामसिंह सरियाल, कमलेश सकलानी, मक्खन लाल शाह,सरिता सेमवाल, अंजूश्रीवास्तवसहित सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।