प्रतापनगर। भदूरा पट्टी के पाेखरी गांव मे महिला की संदिग्ध परिस्थितिय मे हुई मौत के मामले मे पुलिस ने महिला के पति ग्राम प्रधान महेश लाल के विरूद्द हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर दिया है बता दें कि सात सितंबर काे भदूरा पट्टी के पाखरी गांव के ग्राम प्रधान महेश लाल की पत्नी सविता देवी की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति मे मात हा गयी थी ।
रविवार को महिला के मायके पक्ष से महिला के भाई महेश लाल पुञ अब्बल लाल सहित कई ग्रामीणों ने थाना लंबगांव पहुंचकर महिला के हत्या करने की आशंका जतायी आर मामले की गहनता से जांच पडताल कर आरापी के खिलाफ कडी कानून कार्रवाई करने की मांग की महिला के भाई महेश लाल ने निवासी ग्राम थाला घांटी पट्टी आण ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि महेश लाल काफी लंबे समय से मेरी बहन को दहेज के बदले नगद रूपये की मांग करता था जिस बातकासे लेकर वह मेरी बहन के साथ मारपीट करता रहता था और कई बार मेरी बहन के साथ मारपीट हाेने के बाद मेरी मायके भागकर आयी थी और अपने पति द्वारा जान से मारने की धमकी देने की बात बताती थी महिला के भाई ने अपनी बहन के पति महेश लाल पर अपनी बहन की हत्या करने का आराेप लगाते हुये मुकदमा पंजीकृत कर आराेपी के खिलाफ कडी कानून कार्यवाही करने की मांग की है इस संबध मे थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह ने बताया कि महिला के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर महेश लाल पुञ स्री अब्बल लाल निवासी ग्राम पाेखरी के विरूद्द धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच पडताल की जा रही है।