
आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों ने उभरती हुई पर्वतारोही भुक्की गांव निवासी नवमी रावत को दी अंतिम विदाई।

इस दौरान पूर्व विधायक ने शोक संदेश मे कहा कि-NIM के प्रशिक्षण कैंप “द्रोपदी का डांडा-२” पर एवलांच की दुःखद दुर्घटना में कालकल्पित हुई हमारे क्षेत्र की भुक्की गांव निवासी उभरती हुई पर्वतारोही नवमी रावत के पार्थिव शव को आज नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
कम उम्र मे हजारों सपनों को संजोये इस बेटी का जज्बा हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत का काम करेगा। सविता कंसवाल और नवमी रावत के रूप मे आज उत्तरकाशी ने वो चमकता हुआ हीरा खो दिया जिसकी पूर्ति कर पाना असंभव है। आप दोनों बेटियां उत्तरकाशी के स्मृति पटल पर हमेशा जीवंत रहोगी।
मां गंगा इन बेटियों को अपने श्री चरणों मे स्थान दें, तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।।





