सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की कार्य समिति की बैठक संघ कार्यालय परेड ग्राउन्ड देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में व प्रदेश सचिव चन्द्र प्रकाश के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए l
1-बैठक में श्रीमती शोभा पाण्डेय प्रदेश सांस्कृतिक सचिव नियुक्त किया है।
2-बैठक में उत्तराखण्ड आपदा में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मा0मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में धन एकत्र कर जमा करेगा
3-31000 पेंशनरों को पुनः गोल्डन कार्ड योजना से जोडने का प्रस्ताव सरकार से कैबिनेट से पास करने की मांग की गयी।
4-चिन्हित अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों को शत-प्रतिशत सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
5-पेंशनर्स की 15 वर्ष की कटौती 10वर्ष 8 माह की अवधि तक अंशदान की कटौती की जाय।
6- निकट भविष्य में प्रदेश संगठन का त्रैवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन की तैयारी की जा रही है जिसके लिए प्रदेश में समस्त शाखाओं को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
बैठक में आर.एस परिहार, एम.एस. गुसाई,कुसुमलता शर्मा,सरदार रोशन सिंह,मोहन सिंह रावत,हृदयराम सेमवाल, आर.एस.विरोरिया,जबर सिंह पंवार,एन.एस.वर्मा,चन्द्र मोहन उनियाल,रमेश ममगांई,धनी राम सेमवाल,विनोद कुमार अरोडाआदि उपस्थित रहे।