बीएड विभाग में ‘योग सप्ताहिक कार्यक्रम’ का समापन

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के बीएड विभाग में 1 अप्रैल 2025 से 5 अप्रैल 2025 तक प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के लिये संचालित ‘योग सप्ताहिक कार्यक्रम’ का समापन आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ज़ी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
योग सप्ताहिक प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक की भूमिका प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा डॉ. दीपक भंडारी द्वारा निभायी गयी। साप्ताहिक योग प्रशिक्षण में बीएड प्रशिक्षुओं को आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, ध्यान, षट्कर्म आदि विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। समापन सत्र के शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ज़ी ने कहा है कि योग शरीर, मन, आत्मा और बुद्धि को जगाने का महत्वपूर्ण साधन है साथ ही स्वस्थ, शांतिपूर्ण एवं सफल जीवन के लिये हर एक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में नियमित, संयमित और अनुशासित होकर यौगिक कार्य करना चाहिये।
उन्होंने स्वस्थ तन एवं मन के लिये नियमित योग को अपनाने हेतु बीएड प्रशिक्षुओं एवं प्राध्यापकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सभी की गरिमामय उपस्थित के लिये स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग एवं ध्यान के द्वारा हम अपने शरीर में शारीरिक, मानसिक एवं सकारात्मकता उर्जा का संचार कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सिखायी गयी यौगिक क्रियाओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु समस्त प्रशिक्षु अध्यापकों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. रामधन नौटियाल, डॉ. चंद्र मोहन कोटनाला, डॉ. हरीश यादव, श्री सोहन पाल भंडारी, श्रीमती पूनम नेगी के साथ-साथ गोपेश्वर प्रसाद भट्ट, ममराज सिंह चौहान सहित प्रथम वर्ष के समस्त बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।